4 Spreadsheet (Chapter Wise MCQ)

Q.1 A1 और A2 को किस फार्मूला से जोड़ सकते है?
a) A1+A2
b) Add(A1+A2)
c) =A1+A2
d) (A1:A2)
Ans:- =A1+A2 ✔

Q.2 libreoffice calc अधिकतम zoom नहीं कर सकते
a) 200
b) 300
c) 400
d) 500
Ans:- 500 ✔

Q.3 B कॉलम को जोड़ने का कौन सा फार्मूला सही है
a) =sum (B1:B1048576)
b) =add (B1:B1048576)
c) =sum(B1,B1048576)
d) None
Ans:- =sum (B1:B1048576) ✔

Q.4 MS Office Cell फार्मूला डालने की shortcut Key है
a) F2
b) Shift + F3
c) Both
d) None Ans:- F2 ✔

Q.5 Libreoffice Calc मैंनंबर ककस align होता है
a) Right
b) Left
c) Center
d) Top Ans:- Right ✔

Q.6 Calc में Chart क्या होता है
a) Bubble
b) Balun
c) Hollow
d) Circle
Ans:- Bubble ✔

Q.7 Libreoffice Calc में फार्मूला Error होने पर कौन सा Sign दिखाई देता है
a) $
b) *
c) \
d) #
Ans:- # ✔

Q.8 Libreoffice Calc के अंतिम एक्टिव सेल में जाने की शॉर्टकट की क्या है
a) CTRL + Page down
b) CTRL +END
c) ALT+ END
d) Ctrl + down arrow Ans:- CTRL +END ✔

Q.9 Libreoffice Calc में किसी सेल का एड्रेस कहा दिखाई देता है ?
a) Formula Bar
b) Address Book
c) Name Box
d) None
Ans:- Name Box✔

Q.10 Libreoffice Calc मे =CEILING(120,11) का मान कितना होगा?
a) 120
b) 121
c) 130
d) 122
Ans:- 121 ✔

Q.11 Libreoffice Calc सेल के लेफ्ट ( एक कदम पीछे ) जाने के लिये कौन सी कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Alt + Tab
b) Tab
c) Alt
d) Shift + Tab
Ans: – Shift + Tab ✔

Q.12 Libreoffice calc में full screen mode की शॉर्टकट की क्या है ?
a) Ctrl+Shift+J
b) Ctrl+Shift+F11
c) F11
d) Not
Ans:- Ctrl+Shift+J ✔

Q.13 Calc मे कितने रो और कॉलम होते हैं ?
a) 10,48,576 & 1024
b) 1024 & 10,48,576
c) 1048576 & 16384
d) 16384 & 1048576
Ans:- 10,48,576 & 1024 ✔

Q.14 Libreoffice calc में insert function की शॉर्टकट की क्या है ?
a) Ctrl+F2
b) Shift+F3
c) Ctrl+F3
d) None Of These
Ans:- Ctrl+F2 ✔

Q.15 Libreoffice Calc में टाइम इन्सर्ट करने के लिये किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + ;
b) Ctrl + Shift + ;
c) Ctrl + T
d) None
Ans:- Ctrl + Shift + ; ✔

Q.16 Libreoffice Calc में किसी वैल्यू को हाईलाइट करने के लिये किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + F6
b) Ctrl
c) Ctrl + F8
d) Ctrl + F1
Ans:- Ctrl + F8 ✔

Q.17 Libreoffice Calc में Cell फोर्मटिंग के लिये किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + F2
c) Ctrl + 2
d) Ctrl + M
Ans:- Ctrl + 1 ✔

Q.18 Libreoffice Calc में लास्ट सेल का एड्रेस क्या होता है ?
a) $D$10
b) AMJ1048575
c) XFD1048576
d) $AMD$1048576
Ans:- AMJ1048575 ✔

Q.19 Libreoffice Calc में COS, EVEN, FACT, EXP किस केटेगरी के फंक्शन है ?
a) Data
b) Math / Tring
c) Mathematical
d) String
Ans:- Mathematical ✔

Q.20 अगली सीट में जाने के लिये किस कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Tab
b) Ctrl + Tab
c) Ctrl + Shift + Tab
d) Shift + Tab
Ans:- Ctrl + Tab ✔

Q.21 पूरे रो को सेलेक्ट करने के लिये किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + Space
b) Shift + Space
c) Ctrl + Shift + Page down
d) None
Ans:- Shift + Space ✔

Q.22 Libreoffice में कमेंट के लिये किस कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + Shift + C
b) Ctrl + C
c) Ctrl + Shift + T
d) Ctrl + Alt + C
Ans:- Ctrl + Alt + C ✔

Q.23 Libreoffice Calc में अगर सेल से बड़ी वैल्यू होती है तो क्या मान आता है ?
a) ###
b) सेल बड़ी हो जाती है और मान सही आता है
c) ####
d) #Name?
Ans:- ### ✔

Q.24 Libreoffice Calc में मर्ज सेल्स कमांड किस मेनू में पाया जाता है ?
a) Format
b) Style
c) Sheet
d) Edit
Ans:- Format ✔

Q.25 Libreoffice Calc में प्रिंट प्रीव्यू की शॉर्टकट key क्या है ?
a) Ctrl + Shift + P
b) Ctrl + Shift + O
c) Ctrl + P
d) None
Ans:- Ctrl + Shift + O ✔

Q.26 Libreoffice Calc में कुल कितने कॉलम होते है ?
a) 1024
b) 1048576
c) 16384
d) None
Ans:- 1024 ✔

Q.27 किसी सेल को डिलीट करने की शॉर्टकट की क्या है ?
a) Ctrl + +
b) Ctrl + –
c) Ctrl + D
d) Delete
Ans:- Ctrl + – ✔

Q.28 Libreoffice Calc फाइल by default किस नाम से सेव होता है ?
a) Untitled1
b) Calc1
c) Spreadsheet1
d) None
Ans:- Untitled1 ✔

Q.29 Libreoffice Calc में डायरेक्ट फॉर्मेट क्लियर करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
a) Ctrl + v
b) Ctrl + M
c) Ctrl + Shift + F
d) Ctrl + 1
Ans:- Ctrl + M ✔

Q.30 Libreoffice Calc में कर्रेंट विंडोज से बाहर निकलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
a) Ctrl + W
b) Ctrl + Q
c) Ctrl + Shift + C
d) Shift + W
Ans:- Ctrl + W ✔

Q.31 Libreoffice Calc में किसी नंबर को करेंसी फॉर्मेट में बदलने के लिये किस कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + Shift + 1
b) Ctrl + Shift + 3
c) Ctrl + Shift + 4
d) Ctrl + Shift + 5
Ans:- Ctrl + Shift + 4 ✔

Q.32 MS Excel 2010 में By default कितनी Sheet होती है?
a) 1
b) 3
c) 4
d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- 3 ✔

Q.33 एम.एस.एक्सल 2003 में कितनी रो और कॉलम होते हैं ?
a)Row 65536, Columns 256
b)Row 1,048,576, Columns 256
c)Row 1,048,576, Columns 16,384
d)Row 16777216, Columns 256
Ans:- Row 65536, Columns 256 ✔

Q.34 किसी वर्कशीट में ‘एक्टिव सेल’ किस प्रकार डिसप्ले होती हैं ?
a)एक डॉटेड बॉर्डर
b)ब्लिंकिंग बॉर्डर
c)डॉर्क विस्तृत बॉर्डर
d)एक ग्रे कलर बॉर्डर
Ans:- डॉर्क विस्तृत बॉर्डर ✔

Q.35 MS Excel में Fill option किस Menu में होता है ?
a) View
b) Format
c) Tools
d) Edit
Ans:- Edit ✔

Q.36 Excel में सभी फ़ॉर्मुले किस से स्‍टार्ट होते है?
a) *
b) /
c) $
d) =
Ans:- = ✔