Q.1 ई-मेल का पूरा नाम क्या हैं ?
a) इंग्लिश मेल
b) इलेक्ट्रिक मेल
c) इलेक्ट्रॉनिक मेल
d) इसेन्सियल मेल
Ans:- इलेक्ट्रॉनिक मेल ✔
Q.2 इंटरनेट का पूरा नाम क्या हैं ?
a) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
b) इंटरनेशनल नेटवर्क
c) इंटरनल नेटवर्क
d) इंटरकॉम नेटवर्क
Ans:- इंटरनेशनल नेटवर्क ✔
Q.3 Digilocker को किस वर्ष लॉन्च किया गया?
a) 2015
b) 2016
c) 2018
d) 2019
Ans:- 2015 ✔
Q.4 टेलीग्राम किसके द्वारा विकसित किया गया?
a) Mark Endersan
b) Rick Doblin
c) Eric Yuan
d) Pevel Durov
Ans:- Pevel Durov ✔
Q.5 डिलीट किया गया मेल को कहाँ संग्रहीत किया जाता है?
a) Trash Mail
b) Sent Mail
c) Inbox
d) Outbox
Ans:- Trash Mail ✔
Q.6 POS मशीन द्वारा किस प्रिंटर का उपयोग किया जाता है?
a) Thermal Printer
b) Laser Printer
c) Dot Matrix
d) 3d Printer
Ans:- Thermal Printer ✔
Q.7 Twitter में tweet के अधिकतम शब्द सीमा क्या है
a) 140
b) 190
c) 280
d) None
Ans:- 280 ✔
Q.8 इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन में किस कोड की जरूरत पड़ती है
a) Swift
b) IFSC
c) NEFT
d) None
Ans:- Swift ✔
Q.9 निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है
a) फेसबुक
b) गूगल प्लस
c) ऑरकुट
d) जीमेल
Ans:- जीमेल ✔
Q.10 ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है ?
a) CC
b) To
c) Subject
d) Content
Ans:- Subject ✔
Q.11 भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?
a) समाजवादी पार्टी
b) भारतीय जनता पार्टी
c) राष्ट्रिय जनता पार्टी
d) लोक जनशक्ति पार्टी
Ans:- भारतीय जनता पार्टी ✔
Q.12 ई-मेल का पूरा नाम क्या है ?
a) इलेक्ट्रिक मेल
b) इलेक्ट्रॉनिक मेल
c) इंग्लिश मेल
d) इसेन्सियल मेल
Ans:- इलेक्ट्रॉनिक मेल ✔
Q.13 निम्नलिखित में से कौन-सा ईमेल का भाग नहीं है ?
a) (_)
b) ()
c) (.)
d) (@)
Ans:- () ✔
Q.14 निम्नलिखित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है ?
a) रेडिफमेल
b) याहू
c) हॉटमेल
d) ये सभी
Ans:- ये सभी ✔
Q.15 गूगल क्या है ?
a) ब्राउज़र
b) वायरस
c) सर्च इंजन
d) ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans:- सर्च इंजन ✔
Q.16 eMitra किससे सम्बंधित है
a) E Governance
b) Social Media
c) IMM
d) None
Ans:- E Governance ✔
Q.17 Yahoo क्या है?
a) प्रोटोकोल
b) ब्राउजर
c) सर्च इंजन
d) इसमें से कोई नही
Ans:- सर्च इंजन ✔
Q.18 Whatsapp की स्थापना कब हुई ?
a) 2003
b) 1998
c) 2009
d) 2005
Ans:- 2009 ✔
Q.19 IRCTC से क्या आशय है?
a) रेलवे सेवा प्रदाता
b) ईमेल सेवा प्रदाता
c) प्लास्टिक मनी
d) ईवालेट
Ans:- रेलवे सेवा प्रदाता ✔
Q.20 SMPT में ‘M’ का क्या अर्थ है?
a) Mobile
b) Mailing
c) Mail
d) All of these
Ans:- Mail ✔
Q.21 उमंग एप को भारत में कब शुरू किया गया?
a) 23 Nov 2017
b) 10 Dec 2017
c) 20 Nov 2017
d) 5 Nov 2017
Ans:- 23 Nov 2017 ✔
Q.22 उमंग एप का उद्देश्य है?
a) फास्ट गेमिंग
b) फास्टट्रैक मोबाइल गवर्नेंस
c) स्लो गेमिंग
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- फास्टट्रैक मोबाइल गवर्नेंस ✔
Q.23 हम जी-मेल में अधिकतम कितने साइज की फाइल को अटैचमेंट कर सकते है?
a) 15MB
b) 20MB
c) 25MB
d) 10MB
Ans:- 25MB ✔
Q.24 IMPS का पूरा नाम क्या है?
a) Internet payment system
b) Immediate payment service
c) Immediate payment system
d) All of these
Ans:- Immediate payment service ✔
Q.25 ई-गवर्नेंस प्रक्रिया बदलाव करती है?
a) पारदर्शिता
b) दक्षता
c) जवाबदेही
d) सभी
Ans:- सभी ✔
Q.26 2FA का पूरा नाम है?
a) Two factor Auditions
b) Two factor Verification
c) Two factor Authorised
d) Two factor authentication
Ans:- Two factor authentication ✔
Q.27 ई-मेल के लिये संदेश कहाँ बनाते है।
a) नोट पैड
b) वर्क बुक
c) मेसेज कंपोजिशन विंडो
d) इनमे से कोई नही
Ans:- मेसेज कंपोजिशन विंडो ✔
Q.28 Indiamart क्या है?
a) E-goverence
b) E-commerce
c) E-mail
d) None
Ans:- E-commerce ✔
Q.29 Gmail के Founder कौन है?
a) larry page
b) Paul Buchheit
c) Sergey Brin
d) Sundar Pichai
Ans:- Paul Buchheit ✔
Q.30 ई-मेल में मुख्य content कहाँ होता है?
a) Body
b) Subject
c) CC
d) BCC
Ans:- Body ✔
Q.31 CRW का पूर्ण रूप है?
a) Continuous Wave Radar
b) Continuous Wave Reader
c) Continuous Web Radar
d) None
Ans:- Continuous Wave Radar ✔
Q.32 आपके द्वारा भेजा गया ई-मेल कहां पर स्टोर होता है?
a) Inbox
b) Trash
c) Outbox
d) Draft
Ans:- Outbox ✔
Q.33 निम्न में से कौन-सा ईमेल से संबंधित शब्द नहीं है ?
a) पावर पाइंट
b) इनबॉक्स
c) सेंडर
d) रिसीवर
Ans:- पावर पाइंट ✔
Q.34 निम्न में से कौनसी साइट सोशल साइट नहीं है?
a) Amazon
b) Twitter
c) LinkedIn
d) Instagram
Ans:- Amazon ✔
Q.35 प्रथम ईमेल किसके द्वारा भेजा गया था ?
a) T.B. Lee (1971 में)
b) Ray Tomlinson (1971 में)
c) Robert Tanenbaum (1973 में)
d) Mark Anderson (1986 में)
Ans:- Ray Tomlinson (1971 में) ✔
Q.36 ई-मेल का पूर्ण रूप क्या है।
a) इंग्लिश मेल
b) एड्रेस मेल
c) इलेक्ट्रानिक मेल
d) इलेक्ट्रिक मेल
Ans:- इलेक्ट्रानिक मेल ✔
Q.37 ईमेल भेजते समय कौनसी लाइन विषय वस्तु का विवरण देती है
a) टु
b) सब्जेक्ट
c) कनेक्ट
d) CC
Ans:- सब्जेक्ट ✔
Q.38 UMANG का फुल फॉर्म है
a) Unique Mobile Application for New-age Governance
b) Unified Mobile Application for New-age Governance
c) Universal Mobile Application Net Goods
d) United Mobile Application National Governance
Ans:- Unified Mobile Application for New-age Governance ✔
Q.39 किस प्रकार का ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच में स्थापित होता है ?
a) B2B
b) B2G
c) C2C
d) B2C
Ans:- B2B ✔
Q.40 जब कोई व्यवसाय अपने उत्पादों को इंटरनेट पर उपभोक्ताओं को बेचता है तो इस प्रकार का वाणिज्य होता है ?
a) B2B
b) C2B
c) B2C
d) Enterprise Commerce
Ans:- B2C ✔
Q.41 ई-कॉमर्स की परिभाषा क्या है ?
a) इंटरनेट पर ईमेल का प्रसारण
b) कैटलॉग और टेलीफोन के माध्यम से बिक्री
c) इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से व्यवसाय और संचार लेन-देन का माध्यम
d) अमेरिकी जनगणना ब्यूरो द्वारा दी गई जानकारी
Ans:- इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से व्यवसाय और संचार लेन-देन का माध्यम ✔
Q.42 सार्वजनिक अस्पतालों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली (ORS) शुरू की गई-
a) जुलाई 2015
b) अगस्त 2016
c) जुलाई 2016
d) जनवरी 2015
Ans:- जुलाई 2015 ✔
Q.43 UMANG App निम्न सेवाओं को सुलभ कराता है
a) इनकम टैक्स फाइल करना
b) आधार और पीएफ फंड क्वेरीज को हल करना
c) गैस सिलेंडर बुक करना
d) उपरोक्त सभी
Ans:- उपरोक्त सभी ✔
Q.44 NeGP का सबसे सफल प्रोजेक्ट है
a) Mission-Mode Project (MMP)
b) Passport Seva Project (PSP)
c) A & B Both
d) None of These
Ans:- Passport Seva Project (PSP) ✔
Q.45 PSP से संबंधित इनमें से कौन सी कंपनी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के विकास और सरकार को असिस्ट करने के लिए उत्तरदाई है ?
a) विदेश मंत्रालय ( MEA )
b) भारत सरकार (GOL)
c) टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS)
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) ✔
Q.46 UMANG एप्लीकेशन किस पहल का एक हिस्सा है ?
a) स्वच्छ भारत अभियान
b) मिड-डे मील
c) अटल उन्नति मिशन
d) डिजिटल इंडिया
Ans:- डिजिटल इंडिया ✔
Q.47 SAARTHI कब लॉन्च हुआ
a) July 14, 2017
b) July 14, 2016
c) July 14, 2015
d) July 14, 2018
Ans:- July 14, 2017 ✔
Q.48 IRCTC द्वारा इंटरनेट टिकटिंग ऑपरेशन किस तारीख को शुरू किया गया था?
a) 3 जुलाई, 2002
b) 3 अगस्त ,2002
c) 3 जनवरी, 2002
d) 12 अगस्त, 2005
Ans:- 3 अगस्त ,2002 ✔
Q.49 Whatsapp ग्रुप मेंअधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
a) 256
b) 255
c) 250
d) No limit
Ans:- 256 ✔
Q.50 olx क्या है?
a) e goverence
b) e commerce
c) e-mail
d) None
Ans:- e commerce ✔