Q.1 UPI Pin कितने अंक का होता है?
a) 8
b) 6
c) 4 या 6
d) 4
Ans:- 4 या 6 ✔
Q.2 PIN का पूर्ण रूप क्या है?
a) Permanent Internet Number
b) Personal Identification Number
c) Permanent Identification Number
d) None
Ans:- Personal Identification Number ✔
Q.3 RTGS PIN का पूर्ण रूप क्या है?
a) Real Time Gross Sales
b) Real Time Gross Settlement
c) Right Time Gross Settlement
d) None
Ans:- Real Time Gross Settlement ✔
Q.4 सबसे पहले आधार बेस्ड माइक्रो एटीएम किस बैंक ने शुरू किया
a) Fino Payments Bank
b) SBI
c) DCB
d) ICICI
Ans:- DCB ✔
Q.5 भारत का सबसे पहला बैंक है ?
a) भारतीय रिज़र्व बैंक
b) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी
c) भारतीय स्टेट बैंक
d) आन्ध्रा बैंक
Ans:- बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी ✔
Q.6 Umang एप्लीकेशन को किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया।
a) Ministry of electronics & IT
b) Ministry of Finance
c) Ministry of HRD
d) All of above
Ans:- Ministry of electronics & IT ✔
Q.7 NEFT की शुरूआत कब हुई ?
a) 1996
b) 2001
c) 1988
d) 2005
Ans:- 2005 ✔
Q.8 UTR का पूर्ण रूप क्या है?
a) Unique Transaction Reference
b) Unique Transfer Reference
c) universal Transaction Reference
d) None
Ans:- Unique Transaction Reference ✔
Q.9 POS का पूर्ण रूप क्या है
a) Point of Sale
b) Post of sales
c) Point of sold
d) None
Ans:- Point of Sale ✔
Q.10 ABRS का पूर्ण रूप क्या है?
a) Aadhar – Based Reference Service
b) Aadhar – Based Reenabled Service
c) Aadhar – Based Remittance Service
d) None
Ans:- Aadhar – Based Remittance Service ✔
Q.11 बैकिंग लेन-देन मे ECS का अर्थ है।
a) एक्सेस कैश स्टेट्स
b) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
c) एक्सेंस क्रेडिट सुपरवाइजर
d) इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस
Ans:- इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस ✔
Q.12 AEPS के सन्दर्भ में कौन सा नंबर यूज़ किया जाता है
a) ATM
b) IIN
c) Code
d) Pin
Ans:- IIN ✔
Q.13 भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है?
a) SBI
b) BOB
c) PNB
d) ICICI
Ans:- SBI ✔
Q.14 ATM का पूर्ण रूप है
a) Automatic Transfer Mode
b) Asynchronous Transfer Mode
c) Asynchronous Transfer Machine
d) Automated teller machine
Ans:- Automated teller machine ✔
Q.15 RTGS का अधिकतम सीमा है?
a) 1000000 Per Day
b) 1000000 Per Month
c) 100000 Per Day
d) No limit
Ans:- No limit ✔
Q.16 ATM Pin कितने डिजिट का होता है?
a) 4
b) 6
c) 5
d) 3
Ans:- 4 ✔
Q.17 M-banking क्या है?
a) Managing Banking
b) Manage banking
c) Mobile-Banking
d) Net banking
Ans:- Mobile-Banking ✔
Q.18 निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी पेटी-एम ई-वॉलेट ऐप से जुडी है
a) TCS
b) Citrus Pay
c) Snapdeal
d) One97 Communications
Ans:- One97 Communications ✔
Q.19 निम्नलिखित में से किसके लिए बैंक ऋण प्रदान करता है।
a) घर
b) शिक्षा
c) वाहन
d) उपरोक्त सभी
Ans:- उपरोक्त सभी ✔
Q.20 बैंक ब्याज देता है?
a) जमा
b) ऋण
c) निकाशी
d) लेन-देन
Ans:- जमा ✔
Q.21 इनमें से कौन सा मोबाइल बैंकिंग सेवा है?
a) Balance enquiry
b) Account Transation
c) Payment
d) All of the above
Ans:- All of the above ✔
Q.22 निम्मलिखित में से कौन-सी इण्टरनेट के माध्यम से फण्ड स्थानान्तरित करने की प्रणाली है
RIGS
कोर बैंकिंग
MICR
NEFT
Ans:- NEFT ✔
Q.23 बचत खाता खोलने की न्यूनतम आयु है
5 वर्ष
10 वर्ष
15 वर्ष
18 वर्ष
Ans:- 10 वर्ष ✔
Q.24 RTGS लेन-देन के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रुपयों में) क्या है ?
a) निर्धारित न्यूनतम सीमा रु 1 लाख और अधिकतम रु 10 लाख है
b) निर्धारित न्यूनतम सीमा रु 25000 और अधिकतम रु 1 लाख है
c) निर्धारित न्यूनतम सीमा रु 2 लाख और अधिकतम सीमा कोई नहीं है
d) निर्धारित न्यूनतम सीमा रु 25000 और अधिकतम सीमा कोई नहीं है।
Ans:- निर्धारित न्यूनतम सीमा रु 2 लाख और अधिकतम सीमा कोई नहीं है ✔
Q.25 KYC की full form क्या है?
a) Know your customer
b) Know your character
c) ऊपर दिए दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- Know your customer ✔
Q.26 TDS full form क्या है?
a) Time Deposit Scheme
b) Total Deposit Scheme
c) Tax Deducted at Source
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- Tax Deducted at Source ✔
Q.27 Bank draft कौन जारी करता है?
a) Private Sector Banks
b) Regional Rural Banks
c) Public Sector Banks
d) ऊपर दिए सभी
Ans:- ऊपर दिए सभी ✔
Q.28 EMI का full form क्या है?
a) Quated Monthly Installment
b) Equal Monthly Installment
c) Extra Monthly Installment
d) Extra Monthly Investment
Ans:- Quated Monthly Installment ✔
Q.29 PPF का क्या full form है?
a) Person having Pension Facilities
b) Public Provident Fund
c) Permanent Practitioner’s Forum
d) Pension Planning Funds
Ans:- Public Provident Fund ✔
Q.30 चेक की validity कब तक रहती है?
a) जारी करने के 4 महीनें तक
b) जारी करने के 3 महीनें तक
c) जारी करने के 1 महीनें तक
d) कोई limit नही होती है
Ans:- जारी करने के 3 महीनें तक ✔
Q.31 ATM पासवर्ड किसको बताना चाहिए?
a) पति / पत्नी
b) पुत्र
c) पुत्री
d) इनमें से किसी को नहीं
Ans:- इनमें से किसी को नहीं ✔
Q.32 Defaulter किसे कहते है?
a) Loan की installments नही देने वाले को
b) बुरी साख वाले को
c) गैरकानूनी गतिविधियां करने वाले को
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- Loan की installments नही देने वाले को ✔
Q.33 किस पर सबसे अधिक ब्याज (interest) मिलती है?
a) Current account
b) Savings Account
c) Fixed Deposits
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- Fixed Deposits ✔
Q.34 हम ATM service कब use कर सकते हैं?
a) 24 x 7 x 365
b) 24 x 7 x 366
c) 12 x 5 x 300
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- 24 x 7 x 365 ✔
Q.35 KYC नियमों का एक उद्देश्य है ।
a) बैंक की जमाराशि को बढ़ावा देना
b) बैंक द्वारा दिए गए एडवांस की सुरक्षा
c) संदिग्ध प्रकृति के लेन-देन पर निगाह रखना
d) आयकर अधिकारियों को एक एकत्रीकरण में सहायता करना
Ans:- संदिग्ध प्रकृति के लेन-देन पर निगाह रखना ✔
Q.36 क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड नंबर कितने डिजिट के होते हैं
a) 12
b) 16
c) 15
d) 19
Ans:- 16 ✔
Q.37 CVV का पूर्ण रूप है
a) Card Verification Value
b) Code for Verification Value
c) Card Value Verification
d) None
Ans:- Card Verification Value ✔
Q.38 AEPS का पूर्ण रूप क्या है?
a) Adhaar Enabled Payment System
b) Account Enabled Payment System
c) Addhar Enabled Password System
d) Addhar Enabled Payment System
Ans:- Adhaar Enabled Payment System ✔
Q.39 UPI का पूर्ण रूप क्या है
a) Unified Payments Interface
b) Unified Payments Internet
c) Unique Payments Interface
d) Universe Payments Interface
Ans:- Unified Payments Interface ✔
Q.40 निम्नलिखित में से किसने BHIM ऐप को विकसित किया है
a) NPCI
b) RBI
c) IBM
d) SBI
Ans:- NPCI ✔
Q.41 भीम ऐप कितनी भाषाएं में है
a) 13
b) 14
c) 22
d) 18
Ans:- 13 ✔
Q.42 बैंक प्रदान करती हैं ?
a) केन्द्रीय सेवाएँ
b) प्रत्यक्ष सेवाएँ
c) वित्तीय सेवाएँ
d) अन्य
Ans:- वित्तीय सेवाएँ ✔
Q.43 MMID का पूरा नाम क्या है?
a) Mobile Money Identify
b) Mobile Money Identifier
c) Both
d) None
Ans:- Mobile Money Identifier ✔
Q.44 मोबाइल बैंकिंग सेवा है?
a) भुगतान
b) बैलेंस की जांच
c) खाता लेनदेन
d) उपयुक्त सभी
Ans:- उपयुक्त सभी ✔
Q.45 ITZ Cash किस बैंक द्वारा अधिकृत मोबाइल वॉलेट है?
a) Finance Ministry
b) SBI
c) RBI
d) GOI
Ans:- RBI ✔
Q.46 भारतीय रिज़र्व बैंक कब स्थापित हुआ ?
a) 1 April 1935
b) 25 March 1947
c) 17 December 1937
d) अन्य
Ans:- 1 April 1935 ✔
Q.47 क्या डायल करके USSD सेवा का लाभ उठा सकते हैं?
a) #121#
b) *99#
c) #123*
d) अन्य
Ans:- *99# ✔
Q.48 भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं ?
a) नागपुर
b) दिल्ली
c) मुंबई
d) भोपाल
Ans:- मुंबई ✔
Q.49 बैंकिंग क्षेत्र में अधिक संख्या में चेको के तेज निस्तारण में सहायता करता है?
a) OMR
b) OCR
c) Bar code reader
d) MICR
Ans:- MICR ✔
Q.50 भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
a) 2 September 1950
b) 19 March 1947
c) 1 January 1949
d) 26 January 1950
Ans:- 1 January 1949 ✔