CCC Test Set 1 |
CCC Test Set 2 |
CCC Test Set 3 |
CCC Test Set4 |
CCC Test Set 5 |
CCC Test Set 6 |
CCC Test Set 7 |
CCC Test Set 8 |
CCC Test Set 9 |
Online CCC Test Set 1
Q.1 लेजर प्रिंटर का प्रयोग होता है-
a) रास्टर स्केन
b) केमरा लेंस
c) हीट सेंसेटिव पेपर
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- रास्टर स्केन ✔
Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है
a) Windows
b) Linux
c) Oracle
d) DOS
Ans:- Oracle ✔
Q.3 LibreOffice writer में प्रिंट प्रीव्यू की शार्टकट की क्या है
a) Ctrl + Shift + O
b) Ctrl + shift + P
c) Ctrl + F2
d) Ctrl + P
Ans:- Ctrl + Shift + O ✔
Q.4 A1 और A2 को किस फार्मूला से जोड़ सकते है?
a) A1+A2
b) Add(A1+A2)
c) =A1+A2
d) (A1:A2)
Ans:- =A1+A2 ✔
Q.5 LibreOffice Impress में Slide Sorter किस मेनू में पाया जाता है?
a) View
b) Insert
c) Slide show
d) Format
Ans:- View ✔
Q.6 LAN MAN WAN का प्रयोग किस पीढ़ी में किया गया?
a) First
b) Second
c) Third
d) Fourth
Ans:- Fourth ✔
Q.7 ई-मेल का पूरा नाम क्या हैं ?
a) इंग्लिश मेल
b) इलेक्ट्रिक मेल
c) इलेक्ट्रॉनिक मेल
d) इसेन्सियल मेल
Ans:- इलेक्ट्रॉनिक मेल ✔
Q.8 UPI Pin कितने अंक का होता है?
a) 8
b) 6
c) 4 या 6
d) 4
Ans:- 4 या 6 ✔
Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा IOT का अंग नहीं है?
a) People
b) Process
c) Connectivity
d) Security
Ans:- Security ✔
Q.10 कंप्यूटर के जनक एवं पिता किसे कहा जाता है
a) बिल गेट्स
b) चार्ल्स बाबेज
c) लैरी पेज
d) लेडी लारा
Ans:- चार्ल्स बाबेज ✔
Q.11 सिस्टम टूल कौन सा नहीं है?
a) Folder
b) Backup
c) Scandisk
d) Format
Ans:- Folder ✔
Q.12 LibreOffice मे बनाई गई फाईल को किस नाम से जाना जाता है।
a) प्रोग्राम (Program)
b) टेक्स्ट (Text)
c) ग्राफ (Graph)
d) डाक्यूमेंट (Document)
Ans:- डाक्यूमेंट (Document) ✔
Q.13 Libreoffice Calc सेल के लेफ्ट ( एक कदम पीछे ) जाने के लिये कौन सी कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Alt + Tab
b) Tab
c) Alt
d) Shift + Tab
Ans: – Shift + Tab ✔
Q.14 LIbreoffice Impress किस तरह का प्रोग्राम है?
a) स्प्रेडशीट
b) वर्ड प्रोसेसिंग
c) प्रेजेंटेशन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- प्रेजेंटेशन ✔
Q.15 LibreOffice writter मे redo करने की शॉर्टकट की क्या है
a) Ctrl + Y
b) Ctrl + Z
c) Ctrl + R
d) Ctrl + shift + R
Ans:- Ctrl + Y ✔
Q.16 Microsoft word में Spelling Check करने की short Cut Key क्या है
a) F1
b)F2
c) F7
d) F9
Ans:- F7 ✔
Q.17 भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?
a) समाजवादी पार्टी
b) भारतीय जनता पार्टी
c) राष्ट्रिय जनता पार्टी
d) लोक जनशक्ति पार्टी
Ans:- भारतीय जनता पार्टी ✔
Q.18 बैकिंग लेन-देन मे ECS का अर्थ है।
a) एक्सेस कैश स्टेट्स
b) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
c) एक्सेंस क्रेडिट सुपरवाइजर
d) इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस
Ans:- इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस ✔
Q.18 निम्नलिखित में से कौन सा बिग डाटा फ्रेमवर्क गूगल द्वारा विकसित किया गया था
a) MapReduce
b) Hadoop
c) Hive
d) None of these
Ans:- MapReduce ✔
Q.20 Libreoffice Calc मे =CEILING(120;11) का मान कितना होगा?
a) 121
b) 120
c) 130
d) 122
Ans:- 121 ✔
Online CCC Test Set 2
Q.1 निम्न में से कौन RAM नहीं है ?
a) PRAM
b) DRAM
c) FLASH
d) SRAM
Answer:- PRAM ✔
Q.2 ऑपरेटिंग सिस्टम में बूटिंग का क्या मतलब है?
a) Restarting computer
b) Install the program
c) To scan
d) To turn off
Ans:- Restarting computer ✔
Q.3 LibreOffice writer में पेज ब्रेक करने की शॉर्टकट की क्या है
a) Ctrl + Enter
b) Shift + Enter
c) Enter
d) Ctrl + shift + Enter
Ans:- Ctrl + Enter ✔
Q.4 libreoffice calc को अधिकतम zoom नहीं कर सकते
a) 200
b) 300
c) 400
d) 500
Ans:- 500 ✔
Q.5 Save as की शॉर्टकट की है?
a) F2
b) F5
c) F7
d) F12
Ans:- F12 ✔
Q.6 वेबसाइट का address निम्नलिखित में से क्या कहलाता हैं ?
a) user id
b) URL
c) Time stamp
d) ये सभी
Ans:- URL ✔
Q.7 इंटरनेट का पूरा नाम क्या हैं ?
a) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
b) इंटरनेशनल नेटवर्क
c) इंटरनल नेटवर्क
d) इंटरकॉम नेटवर्क
Ans:- इंटरनेशनल नेटवर्क ✔
Q.8 PIN का पूर्ण रूप क्या है?
a) Permanent Internet Number
b) Personal Identification Number
c) Permanent Identification Number
d) None
Ans:- Personal Identification Number ✔
Q.9 इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT) शब्द का अविष्कार किसने किया?
a) Bill Gates
b) Kevin Ashton
c) Steve Jobs
d) McDonald
Ans:- Kevin Ashton ✔
Q.10 विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किया।
a) आईबीएम
b) एससीएल
c) सीआरसी
d) सी–डैक
Ans सीआरसी ✔
Q.11 BIOS का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?
a) कम्पाइलर द्वारा
b) इंटरप्रेटर द्वारा
c) ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा
d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर द्वारा
Ans:- ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा ✔
Q.12 पेज सेटअप कमाण्ड की सहायता से किनको बदला जा सकता हैं।
a) मार्जिन, पेपर साइज, कलर
b) पेपर स्त्रोत, ले आउट
c) A और B दोनों
d) फाइल का नाम
Ans:- c) A और B दोनों ✔
Q.13 Libreoffice calc में full screen mode की शॉर्टकट की क्या है ?
a) Ctrl+Shift+J
b) Ctrl+Shift+F11
c) F11
d) Not
Ans:- Ctrl+Shift+J ✔
Q.14 Libreoffice Impress में Maximum Font साइज हैं?
a) 96
b) 999.9
c) 72
d) 300
Ans:- 999.9 ✔
Q.15 www के आविष्कारक कौन है
a) Lee S Feyong
b) Bill Gates
c) Watson
d) Tim Berner Lee
Ans:- Tim Berner Lee ✔
Q.16 ई-मेल का पूरा नाम क्या है ?
a) इलेक्ट्रिक मेल
b) इलेक्ट्रॉनिक मेल
c) इंग्लिश मेल
d) इसेन्सियल मेल
Ans:- इलेक्ट्रॉनिक मेल ✔
Q.17 Writer में फुटनोट और End नोट का ऑप्शन किस Menu में होता है ?
a) Tools
b) View
c) Page Layout
d) Insert
Ans:- Insert ✔
Q.18 AEPS के सन्दर्भ में कौन सा नंबर यूज़ किया जाता है
a) ATM
b) IIN
c) Code
d) Pin
Ans:- IIN ✔
Q.19 Excel में सभी फ़ॉर्मुले किस से स्टार्ट होते है?
a) *
b) /
c) $
d) =
Ans:- = ✔
Q.20 HTTPs में s का क्या मतलब है ?
a) System
b) Secure
c) Static
d) Simple
Ans:- Secure ✔
Online CCC Test Set 3
Q.1 WWW के लिए पहले ग्राफिक्स ब्राउज़र का नाम था-
a) Netscape
b) Veronica
c) Mosaic
d) Lynx
Ans:- Mosaic ✔
Q.2 निम्नलिखित में से कौन single-user ऑपरेटिंग सिस्टम है?
a) Windows
b) MAC
c) Ms-Dos
d) None of these
Ans:- Ms-Dos ✔
Q.3 लिब्रेऑफिस में विंडोज को बंद करने का शार्टकट की क्या है
a) Ctrl + Q
b) Ctrl + W
c) Ctrl + Shift + W
d) Non
Ans:- Ctrl + Q ✔
Q.4 B कॉलम को जोड़ने का कौन सा फार्मूला सही है
a) =sum (B1:B1048576)
b) =add (B1:B1048576)
c) =sum(B1,B1048576)
d) None
Ans:- =sum (B1:B1048576) ✔
Q.5 LibreOffice Impress मैं न्यूनतम है zoom साइज कितना है?
a) 5%
b) 15%
c) 10%
d) 20%
Ans:- 5% ✔
Q.6 इंटरनेट से सम्बन्धित FTP शब्द का पूरा मतलब क्या हैं ?
a) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल
b) फाइल ट्रान्सफर प्रॉबलम्ब
c) फाइल ट्रान्सफर प्रीवियस
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल ✔
Q.7 Digilocker को किस वर्ष लॉन्च किया गया?
a) 2015
b) 2016
c) 2018
d) 2019
Ans:- 2015 ✔
Q.8 RTGS PIN का पूर्ण रूप क्या है?
a) Real Time Gross Sales
b) Real Time Gross Settlement
c) Right Time Gross Settlement
d) None
Ans:- Real Time Gross Settlement ✔
Q.9 कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence ) क्या है ?
a) अपनी सोच कंप्यूटर में रखना
b) अपनी बुद्धिमानी से की गई प्रोग्रामिंग
c) मशीन को बुद्धिमान बनाना
d) गेम खेलना
Ans:- मशीन को बुद्धिमान बनाना ✔
Q.10 हाइब्रिड कम्प्यूटर में प्रयोग होता हैं।
a) डिजिटल संकेतों का
b) एनालॉग संकेतों का
c) a और b
d) किसी का नहीं
Ans:- a और b ✔
Q.11 DOS का पूरा नाम क्या हैं?
a) Disk Operating Signal
b) Disk Operating System
c) Disk Orientation System
d) Disk Orbitational Signal
Ans:- Disk Operating System ✔
Q.12 LibreOffice writer में बाय डिफॉल्ट लाइन स्पेसिंग कितनी होती है
a) 1
b) 1.5
c) 2
d) 2.5
Ans:- 1 ✔
Q.13 Calc मे कितने रो और कॉलम होते हैं ?
a) 10,48,576 & 1024
b) 1024 & 10,48,576
c) 1048576 & 16384
d) 16384 & 1048576
Ans:- 10,48,576 & 1024 ✔
Q.14 Libreoffice Impress मैं Master Handout कमांड किस मेनू में पाए जाते हैं?
a) Style
b) Format
c) View
d) Insert
Ans:- View ✔
Q.15 निम्न में से कोनसा ब्राउज़र नहीं है?
a) क्रोम
b) फायरफॉक्स
c) सफारी
d) गूगल प्लस
Ans:- गूगल प्लस ✔
Q.16 MS Excel में Fill option किस Menu में होता है ?
a) View
b) Format
c) Tools
d) Edit
Ans:- Edit ✔
Q.17 निम्नलिखित में से कौन-सा ईमेल का भाग नहीं है ?
a) (_)
b) ()
c) (.)
d) (@)
Ans:- () ✔
Q.18 भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है?
a) SBI
b) BOB
c) PNB
d) ICICI
Ans:- SBI ✔
Q.19 जो टेक्स्ट हर पेज के बॉटम में प्रिंट होता होता हैं।
a) हेडर
b) फुटर
c) बुकमार्क
d) उपरोक्त सभी
Ans:- फुटर ✔
Q.20 बिग डाटा एनालिटिक्स की विभिन्न विशेषताए क्या है ?
a) Open – Source
b) Scalability
c) Data Recovery
d) उपरोक्त सभी
Ans:- उपरोक्त सभी ✔
Online CCC Test Set 4
Q.1 किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?
a) रैम
b) फ्लॉपी
c) सी डी.
d) डिस्क
Ans:- रैम ✔
Q.2 यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक समय में एक से ज्यादा प्रोग्राम को सपोर्ट नहीं करता है?
a) Linux
b) विंडोज
c) DOS
d) Unix
Ans:- DOS ✔
Q.3 लिब्रेऑफिस में text को कट करने की शॉर्टकट की क्या है
a) Ctrl + C
b) Ctrl + X
c) Ctrl + K
d) Shift + X
Ans:- Ctrl + X ✔
Q.4 MS Office Cell फार्मूला डालने की shortcut Key है
a) F2
b) Shift + F3
c) Both
d) None
Ans:- F2 ✔
Q.5 Libreoffice impress किस तरह का Program है?
a) स्प्रेडशीट
b) वर्ड प्रोसेसिंग
c) प्रेजेंटेशन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- प्रेजेंटेशन ✔
Q.6 भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई ?
a) 15 अगस्त, 1995✓
b) अगस्त, 1995
c) 8 अगस्त, 1994
d) 7 अगस्त, 1996
Ans:- 15 अगस्त, 1995 ✔
Q.7 टेलीग्राम किसके द्वारा विकसित किया गया?
a) Mark Endersan
b) Rick Doblin
c) Eric Yuan
d) Pevel Durov
Ans:- Pevel Durov ✔
Q.8 सबसे पहले आधार बेस्ड माइक्रो एटीएम किस बैंक ने शुरू किया
a) Fino Payments Bank
b) SBI
c) DCB
d) ICICI
Ans:- DCB ✔
Q.9 फ्यूचर स्किल पोर्टल की शुरुआत कब हुई ?
a) 9th February 2018
b) 19th February 2018
c) 29th February 2018
d) 19th November 2018
Ans:- 19th February 2018 ✔
Q.10 निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
a) माऊस
b) की-बोर्ड
c) स्कैनर
d) इनमें से सभी
Ans:- इनमें से सभी ✔
Q.11 निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम का एक उदाहरण है?
a) MS Word
b) MS DOS
c) MS Excel
d) MS Access
Ans:- MS DOS ✔
Q.12 कार्य क्षेत्र को मापन के लिए किस बार का उपयोग किया जाता हैं।
a) रूलर बार
b) मेन्यू बार
c) टास्क बार
d) टाईटल बार
Ans:- (c) टास्क बार ✔
Q.13 Libreoffice calc में insert function की शॉर्टकट की क्या है ?
a) Ctrl+F2
b) Shift+F3
c) Ctrl+F3
d) None Of These
Ans:- Ctrl+F2 ✔
Q.14 किसी वर्कशीट में ‘एक्टिव सेल’ किस प्रकार डिसप्ले होती हैं ?
a)एक डॉटेड बॉर्डर
b)ब्लिंकिंग बॉर्डर
c)डॉर्क विस्तृत बॉर्डर
d)एक ग्रे कलर बॉर्डर
Ans:- डॉर्क विस्तृत बॉर्डर ✔
Q.15 पावर पॉइंट & impress में पपछले स्लाइड पर जाने की शॉटणकट की क्या है
a) Alt + Page up
b) Page up
c) Ctrl + Page up
d) Home
Ans:- Page up ✔
Q.16 वेबसाइट नाम में में http क्या है
a) होस्ट
b) वेबसाइट का नाम
c) प्रोटोकॉल
d) टॉप लेवल डोमेन
Ans:- प्रोटोकॉल ✔
Q.17 एक ऐसी प्रकिया जिसमें एक साथ बहुत से प्राप्तकर्ताओं को संदेश भेजा जाता हैं?
a) मेल मर्ज
b) मैक्रो मर्ज
c) मेगा मर्ज
d) माइक्रो मर्ज
Ans:- मेल मर्ज ✔
Q.18 निम्नलिखित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है ?
a) रेडिफमेल
b) याहू
c) हॉटमेल
d) ये सभी
Ans:- ये सभी ✔
Q.19 ATM का पूर्ण रूप है
a) Automatic Transfer Mode
b) Asynchronous Transfer Mode
c) Asynchronous Transfer Machine
d) Automated teller machine
Ans:- Automated teller machine ✔
Q.20 इंटरनेट ऑफ थिंग्स में किन जोखिमों और चुनौतियों पर विचार किया जाना चाहिए?
a) Privacy and Security
b) Energy Consumption
c) Network Congestion
d) All of the above
Ans:- All of the above ✔
Online CCC Test Set 5
Q.1 एनिएक का वजन था
a) 10 टन
b) 40 टन
c) 30 टन
d) 20 टन
Ans:- 30 टन ✔
Q.2 निम्नलिखित में से कौन एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?
a) Windows 7
b) WordPad
c) Photoshop
d) MS-exce
Ans:- Windows 7 ✔
Q.3 Libreoffice Writer में डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है
a) .odt
b) .ods
c) .odp
d) .docx
Ans:- .odt ✔
Q.4 Libreoffice Calc में फॉर्मेट सेल डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए किस शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता है ?
a ) Shift + 1
b ) Ctrl + 1
c ) Alt + 1
d ) Ctrl + Alt + 1
Ans:- Ctrl + 1 ✔
Q.5 Libreoffice Impress में बने Presentation का By Default क्या बनता हैं?
a) Shw 1
b) Slide1
c) Presentation1
d) Untitled1
Ans:- Untitled1 ✔
Q.6 PAN का पूर्ण रूप क्या है?
a) Permanent Account Number
b) Personal Area Network
c) Permanent Area Network
d) None
Ans:- Personal Area Network ✔
Q.7 डिलीट किया गया मेल को कहाँ संग्रहीत किया जाता है?
a) Trash Mail
b) Sent Mail
c) Inbox
d) Outbox
Ans:- Trash Mail ✔
Q.8 भारत का सबसे पहला बैंक है ?
a) भारतीय रिज़र्व बैंक
b) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी
c) भारतीय स्टेट बैंक
d) आन्ध्रा बैंक
Ans:- बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी ✔
Q.9 RPA का पूर्ण अर्थ क्या है
a) Robot Process Automation
b) Robotic Process Automation
c) Robot Procedure Automation
d) None
Ans:- Robotic Process Automation ✔
Q.10 कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
a) डेटा को
b) संख्याओं को
c) एकत्रित डेटा को
d) ये सभी
Ans:- एकत्रित डेटा को ✔
Q.11 Windows 10 के साथ मौजूद ब्राउज़र का नाम है?
a) Internet Explorar
b) Microsoft Edge
c) Mozilla
d) Chrome
Ans:- Microsoft Edge ✔
Q.12 किस कमाण्ड द्वारा डॉक्युमेंन्ट को प्रिंट करने से पूर्व देख सकते हैं।
a) प्रिन्ट
b) वेब पेज प्रिव्यू
c) प्रिंट प्रिव्यू
d) सेंड टू
Ans:- प्रिंट प्रिव्यू ✔
Q.13 Libreoffice Calc में टाइम इन्सर्ट करने के लिये किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + ;
b) Ctrl + Shift + ;
c) Ctrl + T
d) None
Ans:- Ctrl + Shift + ; ✔
Q.14 लिब्रे ऑफिस राइटर में, मेल मर्ज विकल्प किस मेनू में है?
a) Insert
b) Format
c) Tools
d) Form
Ans:- Tools ✔
Q.15 Libreoffice Impress किस तरह का प्रोग्राम है?
a) स्प्रेडशीट
b) वर्ड प्रोसेसिंग
c) प्रेजेंटेशन
d) इनमें से कोई नही
Ans:- प्रेजेंटेशन ✔
Q.16 MS Excel 2010 में By default कितनी Sheet होती है?
a) 1
b) 3
c) 4
d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- 3 ✔
Q.17 किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?
a) मेश
b) रिंग
c) बस
d) स्टार
Ans:- बस ✔
Q.18 गूगल क्या है ?
a) ब्राउज़र
b) वायरस
c) सर्च इंजन
d) ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans:- सर्च इंजन ✔
Q.19 RTGS का अधिकतम सीमा है?
a) 1000000 Per Day
b) 1000000 Per Month
c) 100000 Per Day
d) No limit
Ans:- No limit ✔
Q.20 IoT किस पर बनाया गया है?
a) Networks of data-gathering sensors
b) Cloud computing
c) Both
d) Neither
Ans:- Both ✔
Online CCC Test Set 6
Q.1 भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है?
a) आर्यभट्ट
b) सिद्धार्थ
c) अशोक
d) बुद्ध
Ans:- सिद्धार्थ ✔
Q.2 डेस्कटॉप पर समय और दिनांक कहां पर दिखाई पड़ते है?
a) My computer
b) Title bar
c) Status bar
d) Task bar
Ans:- Task bar ✔
Q.3 Libreoffice Calc मैं सेल की Height कितना होता है?
a) .20
b) .18
c) 1
d) 2
Ans:- .18 ✔
Q.4 Calc में Chart क्या होता है
a) Bubble
b) Balun
c) Hollow
d) Circle
Ans:- Bubble ✔
Q.5 LibreOffice Impress में निम्न में से किस फाइल का प्रारूप नहीं लगा सकते?
a) JPEG
b) HTML
c) GIF
d) WAV
Ans:- HTML ✔
Q.6 इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
a) Google
b) Yahoo
c) Baidu
d) Wolfram Alpha
Ans:- Wolfram Alpha ✔
Q.7 POS मशीन द्वारा किस प्रिंटर का उपयोग किया जाता है?
a) Thermal Printer
b) Laser Printer
c) Dot Matrix
d) 3d Printer
Ans:- Thermal Printer ✔
Q.8 Umang एप्लीकेशन को किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया।
a) Ministry of electronics & IT
b) Ministry of Finance
c) Ministry of HRD
d) All of above
Ans:- Ministry of electronics & IT ✔
Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा मॉडल सर्वोत्तम सर्विस मॉडल के रूप में जाना जाता है ?
a) SaaS
b) IaaS
c) PaaS
d) उपरोक्त सभी
Ans:- उपरोक्त सभी ✔
Q.10 प्रथम गणना यंत्र है ?
a) कैलकुलेटर
b) डिफरेंस इंजन
c) अबैकस
d) घड़ी
Ans:- अबैकस ✔
Q.11 Windows OS में सभी विंडोज को Minimize करने के लिए हम कौनसी शॉटकट कुंजी का इस्तेमाल करेंगे?
a) Windows + D
b) Windows Key
c) Windows + Break
d) Windows + M
Ans:- Windows + M ✔
Q.12 LibreOffice writer फोंट साइज इंक्रीज करने की शॉर्टकट की क्या है
a) Ctrl + ]
b) Ctrl + }
c) Ctrl + [
d) a & b both
Ans:- a & b both ✔
Q.13 Libreoffice Calc में किसी वैल्यू को हाईलाइट करने के लिये किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + F6
b) Ctrl
c) Ctrl + F8
d) Ctrl + F1
Ans:- Ctrl + F8 ✔
Q.14 Libreoffice Calc फाइल by default किस नाम से सेव होता है ?
a) Untitled1
b) Calc1
c) Spreadsheet1
d) None
Ans:- Untitled1 ✔
Q.15 Impress में टेक्सटबॉक्स के लिए किस key का प्रयोग करते हैं?
a) F3
b) Ctrl+F2
c) Shift+F2
d) F2
Ans:- F2 ✔
Q.16 वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?
a) URL
b) एंकर
c) रेफरेन्स
d) हाइपरलिंक
Ans:- हाइपरलिंक ✔
Q.17 Libreoffice Calc में कुल कितने कॉलम होते है ?
a) 1024
b) 1048576
c) 16384
d) None
Ans:- 1024 ✔
Q.18 eMitra किससे सम्बंधित है
a) E Governance
b) Social Media
c) IMM
d) None
Ans:- E Governance ✔
Q.19 ATM Pin कितने डिजिट का होता है?
a) 4
b) 6
c) 5
d) 3
Ans:- 4 ✔
Q.20 निम्नलिखित में से कौन AI के निकटतम आधार है?
a) Wiring
b) Drawing
c) Mathematics
d) French
Ans:- Mathematics ✔
Online CCC Test Set 7
Q.1 कंप्यूटर के फिजिकल अंग को कहते हैं
a) सॉफ्टवेयर
b) हार्डवेयर
c) ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- हार्डवेयर ✔
Q.2 सिस्टम सॉफ्टवेयर निम्नलिखित में से कौन सा है?
a) Operating system
b) Compiler
c) Utilities
d) CAll of the above
Ans:- All of the above ✔
Q.3 LibreOffice writer में बुलेट लिस्ट जोड़ने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं
a) Shift + F12
b) F12
c) Ctrl + F12
d) None
Ans:- Shift + F12 ✔
Q.4 Libreoffice Calc में फार्मूला Error होने पर कौन सा Sign दिखाई देता है
a) $
b) *
c) \
d) #
Ans:- # ✔
Q.5 LibreOffice impress के प्रस्तुतीकरण में प्रतिरूप slide को जोड़ने के लिए Shortcut key की होती है?
a) Ctrl + x
b) Ctrl + N
c) Ctrl + M
d) None
Ans:- None ✔
Q.6 सबसे पहले सर्च इंजन का नाम था
a) Archie
b) Dogpile
c) Altavista
d) Excite
Ans:- Archie ✔
Q.7 Twitter में tweet के अधिकतम शब्द सीमा क्या है
a) 140
b) 190
c) 280
d) None
Ans:- 280 ✔
Q.8 NEFT की शुरूआत कब हुई ?
a) 1996
b) 2001
c) 1988
d) 2005
Ans:- 2005 ✔
Q.9 फ्यूचर स्किल पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया है ?
a) Wipro
b) HCL
c) NASSCOM
d) NIELIT
Ans:- NASSCOM ✔
Q.10 किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
a) जैक्वार्ड
b) पावरस
c) पास्कल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- इनमें से कोई नहीं ✔
Q.11 प्रथम ऑपरेटिंग सिस्टम कब विकसित किया गया था?
a) 1948
b) 1949
c) 1951
d) 1950
Ans:- 1950 ✔
Q.12 Align Left के लिए शॉर्टकट की है
a) Ctrl+L
b) Ctrl+ Shift+L
c) Shift+L
d) Ctrl+E
Ans:- Ctrl+L ✔
Q.13 Libreoffice Calc में Cell फोर्मटिंग के लिये किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + F2
c) Ctrl + 2
d) Ctrl + M
Ans:- Ctrl + 1 ✔
Q.14 LibreOffice में Presentation Graphic Software क्या है?
a) Impress
b) Writer
c) Calc
d) Base
Ans:- Impress ✔
Q.15 Libreoffice Calc में मर्ज सेल्स कमांड किस मेनू में पाया जाता है ?
a) Format
b) Style
c) Sheet
d) Edit
Ans:- Format ✔
Q.16 जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है उसे क्या कहा जाता है ?
a) बस
b) रोाडवे
c) गेटवे
d) पाथवे
Ans:- गेटवे ✔
Q.17 Yahoo क्या है?
a) प्रोटोकोल
b) ब्राउजर
c) सर्च इंजन
d) इसमें से कोई नही
Ans:- सर्च इंजन ✔
Q.18 M-banking क्या है?
a) Managing Banking
b) Manage banking
c) Mobile-Banking
d) Net banking
Ans:- Mobile-Banking ✔
Q.19 पत्र लेखन, रिपोर्ट तैयार करना, दस्तावेज बनाना, पुस्तक लेखन आदि किस श्रेणी में आते हैं?
a) Word Processing
b) Letter Posting
c) Bloging
d) Documentation
Ans:- Documentation ✔
Q.20 निम्नलिखित में से कौन सबसे अच्छा ज्ञात सेवा मॉडल है?
a) SaaS
b) IaaS
c) PaaS
d) All of the mentioned
Ans:- All of the mentioned ✔
Online CCC Test Set 8
Q.1 कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है
a) बिल गेट्स
b) चार्ल्स बेबेज
c) बेल्स पास्कल
d) जोसेफ जैक्यूर्ड
Ans:- चार्ल्स बेबेज ✔
Q.2 निम्नलिखित में से किस शटडाउन विधि को अक्सर वार्म बूट कहा जाता है?
a) Shut Down
b) Restart
c) Sleep
d) Hibernate
Ans:- Restart ✔
Q.3 Libre office में Macros की command किस menu मे मिलती है ?
a) Tools
b) Slide
c) Insert
d) None of these
Ans:- Tools ✔
Q. 4 Libreoffice Calc के अंतिम एक्टिव सेल में जाने की शॉर्टकट की क्या है
a) CTRL + Page down
b) CTRL +END
c) ALT+ END
d) Ctrl + down arrow
Ans:- CTRL +END ✔
Q. 5 Libreoffice impress में Previous Slide पर जाने की Shortcut key क्या है?
a) Alt + Page up
b) Page up
c) Ctrl + Page up
d) Home
Ans:- Page up ✔
Q.6 वर्ल्ड वाइड वेब(World Wide Web) मानक किसके द्वारा बनाया गया?
a) Worldwide corporation
b) W3C
c) World Wide Consortium
d) World Wide Web Standard
Ans:- World Wide Consortium ✔
Q.7 इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन में किस कोड की जरूरत पड़ती है
a) Swift
b) IFSC
c) NEFT
d) None
Ans:- Swift ✔
Q.8 UTR का पूर्ण रूप क्या है?
a) Unique Transaction Reference
b) Unique Transfer Reference
c) universal Transaction Reference
d) None
Ans:- Unique Transaction Reference ✔
Q.9 IoT प्रणाली में मुख्य भाग है
a) सेंसर
b) नेटवर्क कनेक्टिविटी
c) डेटा भण्डारण अनुप्रयोगों
d) उपरोक्त सभी
Ans:- उपरोक्त सभी ✔
Q.10 CRAY क्या है ?
a) माइक्रो कंप्यूटर
b) मेनफ्रेम कंप्यूटर
c) मिनी कंप्यूटर
d) सुपर कंप्यूटर
Answer:- सुपर कंप्यूटर ✔
Q.11 कंप्यूटर चालू होने की प्रक्रिया को कहा जाता है
a) Formatting
b) Booting
c) Starting
d) Entering
Ans:- Booting ✔
Q.12 सिलेक्टेड लाइन को बोल्ड करने की शॉर्टकट कुंजी हैं।
a) Alt + B
b) Ctrl + O
c) Alt + O
d) Ctrl + B
Ans:- Ctrl + B ✔
Q.13 Libreoffice Calc में लास्ट सेल का एड्रेस क्या होता है ?
a) $D$10
b) AMJ1048575
c) XFD1048576
d) $AMD$1048576
Ans:- AMJ1048575 ✔
Q.14 Jump to Last edited slide पर जाने की शॉर्टकट की क्या है
a) CTRL+NUMBER
b) ALT+SHIFT+F5
c) SHIFT+F5
d) none of the above
Ans:- ALT+SHIFT+F5 ✔
Q.15 HTML का पूरा नाम क्या है ?
a) Hyper Text Mark Up Language
b) Hyper Tech Mark Up Language
c) Hyper Text Mail Language
d) Hyper Tech Mail Language
Ans:- Hyper Text Mark Up Language ✔
Q.16 Whatsapp की स्थापना कब हुई ?
a) 2003
b) 1998
c) 2009
d) 2005
Ans:- 2009 ✔
Q.17 लिबर ऑफिस राइटर हाइपरलिंक का शॉर्टकट क्या है?
a) Ctrl + H
b) Ctrl + K
c) Ctrl + L
d) Ctrl + Shift + H
Ans:- Ctrl + K ✔
Q.18 निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी पेटी-एम ई-वॉलेट ऐप से जुडी है
a) TCS
b) Citrus Pay
c) Snapdeal
d) One97 Communications
Ans:- One97 Communications ✔
Q.19 किस प्रकार के साइबर अटैक मे आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती हैं, जैसे आपके पासवर्ड, नाम, जन्म तिथी, पिन आदि?
a)पासवर्ड अटैक
b)फिशिंग
c)मेल वायर इंजिग
d)डिनायल ऑफ़ सर्विसेज
Ans:- फिशिंग ✔
Q.20 Libreoffice में कमेंट के लिये किस कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Ctrl + Shift + C
b) Ctrl + C
c) Ctrl + Shift + T
d) Ctrl + Alt + C
Ans:- Ctrl + Alt + C ✔
Online CCC Test Set 9
Q.1 IMAC एक प्रकार का है
a) मशीन
b) मोडेम
c) प्रोसेसर
d) रजिस्टर
Ans:- मशीन ✔
Q.2 Kernel क्या है?
a) ऑपरेटिंग सिस्टम का ग्राफिक्स इंटरफ़ेस
b) एक chip में store होता है
c) linux और unix का एक महत्वपूर्ण केंद्र
d) All
Ans:- All ✔
Q.3 LibreOffice राइटर में Heading 2 के लिए शॉर्टकट कुंजी है
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + 2
c) Ctrl + Shift + 3
d) Ctrl + 2
Ans:- Ctrl + 2 ✔
Q.4 Libreoffice Calc में किसी सेल का एड्रेस कहा दिखाई देता है ?
a) Formula Bar
b) Address Book
c) Name Box
d) None
Ans:- Name Box ✔
Q.5 Libreoffice Impress में Macros नामक कमांड किस मेनू में पाई जाती है?
a) Insert
b) slide
c) Tools
d) None
Ans: Tools ✔
Q.6 रेडियो बटन का कार्य क्या है?
a) To select multiple option
b) To select single option
c) To select all option
d) All of above
Ans:- All of above ✔
Q.7 निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है
a) फेसबुक
b) गूगल प्लस
c) ऑरकुट
d) जीमेल
Ans:- जीमेल ✔
Q.8 POS का पूर्ण रूप क्या है
a) Point of Sale
b) Post of sales
c) Point of sold
d) None
Ans:- Point of Sale ✔
Q.9 निम्न में से क्या Big Data से सम्बंधित है ?
a) Structured Data Only
b) Unstructured Data Only
c) Structured and Unstructured Data
d) इनमे से कोई नहीं
Ans:- Structured and Unstructured Data ✔
Q.10 भारत में सिलिकन वैली (Silicon Valley) स्थित हैं।
a) चेन्नई
b) दिल्ली
c) बेग्लुरू
d) मुम्बई
Ans:- बेग्लुरू ✔
Q.11 Windows 10 में नए ब्राउजर का नाम क्या है ?
a) Super Internet Explorer Pro
b) Opera
c) Edge
d) Cortana
Ans:- Edge ✔
Q.12 सिलेक्टेड लाइन को अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी हैं।
a) Ctrl + Shift + U
b) Ctrl + A
c) Alt + E
d) Ctrl + U
Ans:- Ctrl + U ✔
Q.13 Libreoffice Calc में COS, EVEN, FACT, EXP किस केटेगरी के फंक्शन है ?
a) Data
b) Math / Tring
c) Mathematical
d) String
Ans:- Mathematical ✔
Q. 14 Libreoffice में पावर पॉइंट को किस नाम से जाना जाता है?
a) Draw
b) Impress
c) Calc
d) Writer
Ans:- Impress ✔
Q.15 निम्नलिखित में से इंटरनेट किसके द्वारा चलाया जाता है ?
a) VSNL
b) IETF
c) Inter NIC
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- इनमें से कोई नहीं ✔
Q.16 LibreOffice Writer मैं अधिकतम फोंट साइज कितना हो सकता है
a) 72
b) 96
c) 70
d) 90
Ans:- 96 ✔
Q.17 अगली सीट में जाने के लिये किस कुंजी का प्रयोग करते है ?
a) Tab
b) Ctrl + Tab
c) Ctrl + Shift + Tab
d) Shift + Tab
Ans:- Ctrl + Tab ✔
Q.18 IRCTC से क्या आशय है?
a) रेलवे सेवा प्रदाता
b) ईमेल सेवा प्रदाता
c) प्लास्टिक मनी
d) ईवालेट
Ans:- रेलवे सेवा प्रदाता ✔
Q.19 निम्नलिखित में से किसके लिए बैंक ऋण प्रदान करता है।
a) घर
b) शिक्षा
c) वाहन
d) उपरोक्त सभी
Ans:- उपरोक्त सभी ✔
Q.20 एक निश्चित पते पर किसी एव्यूजर द्वारा बार–बार एक ही ई–मेल संदेश भेजना कहलाता हैं।
a) ई-मेल स्पूफिंग
b) ई-मेल स्पैमिंग
c) ई-मेल बाम्बिंग
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- ई-मेल स्पैमिंग ✔